Sunday, March 16, 2025

डी. ए. वी. जेंजरा मे सजग कोरबा कार्यक्रम का आयोजन …..

Must Read

कोरबा, कटघोरा, सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत डी. ए. वी.जेंजरा में 4 अक्टूबर को पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी के द्वारा साइबर अपराध के अंतर्गत इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर व एंड्राइड मोबाइल के विभिन्न दुष्प्रभाव जैसे गुप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान, ठगी आदि के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं सोशल मीडिया के दुर्गामी दुष्प्रभाव से भली भांति अवगत कराया गयाl कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की रुचि बनी रही जब टीआई सर ने अपने जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं को बच्चों से साझा किया, उन्होंने बताया कि वे बहुत कम समय में एस.आई. से टी.आई. का सफर तय किया l उनकी प्रेरणादाई बातों को सुनकर बच्चों का उत्साह व रुचि अंत तक बना रहाl सोशल मीडिया अकाउंट के विषय में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हमेशा कठिन रखें इसके अलावा मोबाइल पर आए अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करेंl उन्होंने कहा कि जागरूकता के जरिए ही हम साइबर अपराधियों का शिकार होने से बच सकते हैंl कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला ने थाना प्रभारी को उनके बहुमूल्य समय निकालकर,अमूल्य बातें विद्यालय के बच्चों को बताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निःसंदेह उनकी कही गई बातें, बच्चों के भावी जीवन के लिए मिल का पत्थर साबित होगीl

Latest News

स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार….

कोरबा, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही की जा...

More Articles Like This