Friday, July 25, 2025

आरोपी कार्तिक सोना को बटनदार धारदार चाकू लहराते पकड़ा गया, आरोपी के विरूद्ध थाना गंज रायपुर में अप. 389/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही….

Must Read

रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अपराधिक / असामाजिक व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है एवं मुखबीर लगाये गये है।इसी तारतम्य में 3 नवंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक्सप्रेस-वे चूनाभट्टी पुराना शराब दुकान के सामनें एक व्यक्ति उम्र लगभग 20-25 साल का सफेद कलर का फुलपेंट और हरा कलर का फुलशर्ट पहना है, अपने हाथ में स्टील का बटनदार धारदार चाकू रखा है. चाकू को लहराते हुये डरा धमका रहा है। कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर बटनदार धारदार चाकू लहराते हुये पकड़ा गया, जिससे नाम पता पुछने पर अपना कार्तिक सोना पिता सीताराम सोना उम्र 21 साल पता ब्रम्हदाई पारा संतोषी मंदिर के पास खमतराई थाना खमतराई रायपुर का रहने वाला बताया, चाकू रखने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं किया कि आरोपी कार्तिक सोना के कब्जे से एक बटनदार धारदार चाकू लंबाई 24 सेमी को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्य बड़ी घटना घटित होने से पहले आरोपी को चाकू सहित पकड़ा गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। उक्त किस्म के अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

Latest News

कांग्रेस शासनकाल के 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय,श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय,श्रम मंत्री लखन...

रायपुर, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण...

More Articles Like This