कटघोरा, डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में 11दिसम्बर को पोषक विद्यालय संपर्क अभियान का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजरेखा शुक्ला की उपस्थिति में किया गयाl

इस कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा के प्राध्यापक डॉ.प्रिंस मिश्रा ( वाणिज्य संकाय )तथा सुश्री प्रतिमा कँवर (विज्ञान संकाय ) ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों विषयों,उपलब्ध सुविधाओं, प्रवेश प्रक्रिया,शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभकारी योजनाओं,महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों से अवगत करायाl जिससे विद्यार्थी पहले ही अपने लक्ष्य को सुनिश्चित कर ले ,साथ ही साथ यह भी बताया गया कि 12वीं के बाद विद्यार्थी अपने पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाले अन्य आवश्यक गतिविधियों जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,राष्ट्रीय कैडेट कोर, खेल जैसे गतिविधियों में भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त कर सकते है l अतः इसके लिए अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा में अध्यापन करना आवश्यक हैl अतः इस कार्यक्रम में छात्रा छात्राओं के चहुमुखी उन्मुखीकरण को दिशा निर्देशित किया गयाl