Monday, July 14, 2025

भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एसईसीएल में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया……

Must Read

बिलासपुर, 6 दिसंबर को एसईसील मुख्यालय प्रांगण में भारत-रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन. फ्रेन्कलीन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा – ओबीसी प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मरण किया गया,कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. भीमराव अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध के चित्र के समीप उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित किया गया उपरांत पुष्पमाला अर्पित किया गया।इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा में उपस्थित अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन. फ्रेन्कलीन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा – ओबीसी ने प्रतिनिधियों माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर दिशा खोब्रागड़े ने महात्मा गौतम बुद्ध व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समीप ’’बुद्ध वंदना’’ किया ।

Latest News

“जीतने वाले कुछ अलग नहीं करते हैं, वे उन्हीं चीजों को अलग ढंग से करते हैं।” : श्री शिव खेरा,एसईसीएल में कोल इंडिया गोल्डन...

बिलासपुर, कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत 26 जून 2025...

More Articles Like This