Saturday, August 23, 2025

श्रद्धा महिला मंडल दवारा “प्याऊ” का शुभारंभ किया गया……..

Must Read

बिलासपुर,परहित व जनकल्याण के लिए समर्पित सेवा व सदभाव से अर्पित श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने अपने सहयोगियों श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्याक्षाओ संगीता कापरी, अनीता बी. फ्रेंकलीन, सुजाता खमारी की गरिमामयी उपस्तिथि में “पानी है….तो जिंदगानी है…” को सार्थक करते हुए राहगीरों के लिए इंदिरा विहार, बसंत विहार और नेहरू शताब्दी के चौराहों पर “प्याऊ” का शुभारंभ 8 अप्रैल 2024 को शरबत, चना और गुड़ का वितरण कर किया गया।

इन जगहों पर शीतल पेय जल पूरे गर्मी भर उपलब्ध रहेगा। इस लोकोपकारी कार्य में श्रद्धा महिला मंडल की संयुक्त सचिव डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पूनम सिंह, अपराजिता प्रभारी सालेश्टाइन साहू सहित कमेटी की ऊर्जावान सदस्यायें भी उपस्थित रहीं,” परोपकाराय पुण्याय” के मंत्र को चरितार्थ करती श्रद्धा महिला मंडल का यह प्रयास समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।

Latest News

एसईसीएल में “मिशन संजीवनी” के तहत एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ,कंपनी की महिला कर्मियों एवं परिवारजनों को लगाए जाएँगे टीके, बढ़ेगी जागरूकता……

बिलासपुर, एसईसीएल मुख्यालय के इन्दिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र में आज ‘मिशन संजीवनी – एचपीवी टीकाकरण अभियान’ की औपचारिक शुरुआत...

More Articles Like This