Tuesday, July 29, 2025

पार्षद नरेंद्र देवांगन ने दी होली की बधाई और शुभकामनाएं ……

Must Read

कोरबा, वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन ने शहरवासियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि होली आनंद, एकता, आत्मीयता, प्यार और खुशी का प्रतीक है। होलिका की पावन अग्नि में दरिद्रता, आलस्य, बुराई, नकारात्मकता और दुःख का दहन करना चाहिए।
श्री देवांगन ने सभी से अपील की है कि वे हर्षोल्लास और उमंग के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाएँ, जिससे यह त्यौहार हम सभी के जीवन को सुख, समृद्धि और आनंद से परिपूर्ण कर दें। उन्होंने सभी से अपील की है कि होली पर हर्बल रंगों का ही उपयोग करें।

Latest News

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में अंचलवासी हुये लाभान्वित……

कोरबा,28 जुलाई वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन...

More Articles Like This