Thursday, May 1, 2025

जिले में अब तक 953.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई दर्ज…

Must Read

कोरबा , जिले में 01 जून से अब तक 953.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 21 सितंबर तक औसत वर्षा 1099.6 मिमी हुई है। बीते 24 घण्टे में जिले में 20.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील कोरबा में 969.3 मिमी, भैंसमा में 1010.2 मिमी, करतला में 1029.4 मिमी, कटघोरा में 1030.6 मिमी, दर्री में 1065.8 मिमी, पाली में 767.8 मिमी, हरदीबाजार में 798.0 मिमी, पोड़ी-उपरोड़ा में 909.2 मिमी एवं पसान में 1000.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। अब तक सर्वाधिक वर्षा दर्री तहसील में दर्ज की गई है।

Latest News

बाराद्वार पुलिस ने पकडी नशीली दवाओं का खेप,दो आरोपी गिरफ्तार….

पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा शंति व्यवस्था रखने के मददेनजर रखते हुये अवैध जुआ, शराब, मादक पदार्थ...

More Articles Like This