Sunday, July 13, 2025

कतार में लगकर कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया मतदान…

Must Read

कोरबा , कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज कोरबा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 127 में मतदान किया। उन्होने उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
आज सुबह आठ बजे कलेक्टर सौरभ कुमार मतदान केन्द्र क्रमांक 127 रामपुर कोरबा पीडब्ल्यूडी प्राथमिक शाला पहुंचे और उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की तैयारियों संबंधी जानकारी ली। इस स्कूल परिसर में दो मतदान केन्द्र 126 तथा 127 स्थित है। कलेक्टर ने दोनों केन्द्रों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। वे मतदाताओं के साथ मतदान करने के लिए बूथ में कतार में लगभग 01 घंटे लगे थे और अपनी बारी आने पर अपने मताधिकार का उपयोग किया, इसी तरह निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने भी मतदान किया।

Latest News

सीआईएसएफ यूनिट केएसटीपीएस कोरबा द्वारा विशाल वृक्षारोपण अभियान……

कोरबा,पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सहभागिता की दिशा में एक ठोस पहल करते हुए, सीआईएसएफ यूनिट केएसटीपीएस कोरबा द्वारा आज...

More Articles Like This