Saturday, March 15, 2025

RTO उड़नदस्ता टीम ने दी यात्री बसों में दबिस

Must Read

सारंगढ़ जिला मुख्यालय में यात्री बस सर्विस मालिको पर RTO विभाग ने दबिस दी, सारंगढ़ बस स्टैंड में क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने दबिश देते हुए लगभग एक दर्जन से अधिक बसों पर दबिस देते हुये कार्यवाही की है ,,जिसमे 2 बसो को RTO विभाग द्वारा जप्ती कर सीटी कोतवाली थाना सारंगढ़ को सुपुर्द किया गया, बताया जा रहा कि चालानी कार्रवाई भी की गई हैं।

आरटीओ विभाग के अधिकारी वर्मा ने बताया की जिला में यात्री बस सर्विस द्वारा परिवहन विभाग के नियम कानून का पालन सही तरीके से नही करने का शिकायत मिल रहा था , उसी आधार पर
आज कार्यवाही की गई,आज 12 बसो की जांच की गई जिसमें सात बसो चालानी कार्यवाही की गई हैं, जिस वाहनों की कार्यवाही की गई हैं उसमें अग्नि शमन यंत्र, एवं फस्ट एड बाक्स नहीं होने के कारण कार्यवाही किया गया है, उन्होंने आगे बताया कि कई ट्रैवल्स बस अवैध तरीके से बसों का संचालन किया जा रहा था जिसे जप्ती कर सारंगढ़ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है ,और आगे भी जो बस बिना परमिट के या अधिक यात्री अवैध तरीके से रोड़ पर चलेगी तो उस पर भी कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

Latest News

इस बार रीपा में बनी गेड़ी और पूजा थाली से प्रदेश मनायेगा हरेली तिहार….

रायपुर ,इस बार रायपुर जिले के कोसरंगी ग्राम सहित रायपुर जिले की चयनित ग्रामीण उद्योग पार्को ( रीपा )...

More Articles Like This