IPL 2023, LSG vs MI: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से करारी मात दी है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है और लखनऊ सुपर जायन्ट्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लखनऊ की टीम 16.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। अब मुंबई इंडियन्स 26 मई को गुजरात टाइटन्स के साथ दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी। जीतनेवाली टीम का फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला होगा।
लखनऊ की पारी
लखनऊ की ओर से शुरुआत में काइल मेयर्स ने 18 रन बनाये। उनके बाद कोई बल्लेबाज टिककर नहींं खेल सका। टीम की ओर से मार्क्स स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 40 रन बनाये। उनके रन आउट होने से साथ ही लखनऊ के जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। दीपक हुुड्डा ने 15 रन बनाये और वो भी रन आउट हो गये। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवरों में 5 विकेट लिए।