Tuesday, July 29, 2025

Korba Secl News: मोहंती को दीपका और तिवारी को कोरबा एरिया का अतिरिक्त प्रभार

Must Read

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एसईसीएल कोरबा, दीपका और हसदेव एरिया के महाप्रबंधक बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके रिक्त हुए स्थान पर अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुख्य महाप्रबंधकों के सेवानिवृत्त पर उन्हें शाल, श्रीफल व पुष्पहार से सम्मानित किया गया।

कोरबा एरिया मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह, दीपका महाप्रबंधक रंजन प्रसाद शाह और हसदेव एरिया मुख्य महाप्रबंधक 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय में सेवानिवृत्ति पर सिंह का अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इसके अलावा दीपका महाप्रबंधक कार्यालय में भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त कोरबा जीएम विश्वनाथ सिंह के पदस्थापित होने पर कोरबा एरिया जीएम आपरेशन अजय तिवारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं दीपका जीएम का अतिरिक्त प्रभार गेवरा एरिया के महाप्रबंधक एसके मोहंती और हसदेव एरिया एजीएम का अतिरिक्त प्रभार संजय कुमार मिश्रा जीएम हसदेव एरिया को दिया गया है। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने सम्मान समारोह में कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है।

Latest News

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में अंचलवासी हुये लाभान्वित……

कोरबा,28 जुलाई वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन...

More Articles Like This