Tuesday, July 29, 2025

Korba Secl News: नान कोकिंग कोल के प्रचलित दरों में हुई आंशिक बढ़ोत्तरी

Must Read

Korba Secl News: कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोयला की मांग लगातार बढ़ते जा रहा है और कोल इंडिया मांग के अनुरूप आपूर्ति करने जुटी हुई है। अलग-अलग कारणों से कंपनी पर काम का दबाव बना हुआ है और कोयला की बढ़ती मांग को पूरा करने की जिम्मेदारी। इसी वजह से नान कोकिंग कोल की प्रचलित दरों में आंशिक बढ़ोत्तरी की गई है। पुनरीक्षित दरों का निर्धारण करने के साथ कोल इंडिया ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब व्यवसायिक उपभोक्ताओं को नई दरों पर नान कोकिंग कोल उपलब्ध होगा।

नई दरें 31 मई से ही प्रभावशील हो गई है और यह कोल इंडिया के अंतर्गत काम करने वाली सभी कंपनियों पर समान रूप से लागू होगी। स्वाभाविक रूप से कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों को पुनरीक्षित दरों के हिसाब से अपने उपभोक्ताओं को कोयला की बिक्री करनी होगी। बताया गया है कि वर्तमान में हुई बढ़ोत्तरी लगभग आठ फीसदी है और कोल इंडिया इसके माध्यम से हर माह कई हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त रूप से अर्जित करेगी। व्यवहारिक कारणों से दरों को पुनरीक्षित करने की दिशा में काम किया गया है जो कि लंबे समय से लंबित था। समग्र अध्ययन करने के साथ इस ओर कदम बढ़ाए गए और संबंधित निर्णय लिया गया। कोल इंडिया के महाप्रबंधक खनन और विक्रय के द्वारा इस संबंध में कोल प्राइज नोटिफिकेशन तैयार करते हुए कोल इंडिया के सीएमडी सहित विभिन्न सहयोगी कंपनियों को इसे भेज दिया गया। उक्तानुसार मई अंतिम से नई दरें तत्काल प्रभावशील हो गई है। बताया गया कि कोल इंडिया की कोयला उत्पादन करने वाले सभी कंपनियों के लिए यह नियम लागू होगा। इसके हिसाब से पावर ए फर्टिलाइजर और डिफेंस सेक्टर के लिए नान कोकिंग कोल की नई दरें तैयार की गई। इसमें श्रेणीकरण किया गया है। इसमें जी वन से लेकर जी 17 श्रेणी में दरों का निर्धारण किया गया है। जी टू श्रेणी के महज 10 रुपए का अंतर आया है जबकि जी थ्री से जी सिक्स श्रेणी यथावत रखी गई है। अन्य श्रेणियों में कोयला की दर बढ़ी हुई है। नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रास केलोरिफिक वेल्यू 6700 रुपए प्रतिटन होगी, लेकिन किसी भी स्तर पर यह मात्रा 7000 से उपर नहीं होगी। मौजूदा नियम के अनुसार नई श्रेणियों में कुछ मामलों में प्रतिटन 100 रुपए की बढ़ोत्तरी भी की गई है। इन सबसे अलग यह तथ्य गौर करने वाला है कि नई बढ़ोत्तरी से इतर इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा राजमहल एरिया में उत्पादित कोयला के लिए प्रतिटन बढ़ोत्तरी का मानक सामान्य से ज्यादा है।

Latest News

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में अंचलवासी हुये लाभान्वित……

कोरबा,28 जुलाई वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन...

More Articles Like This