Sunday, March 16, 2025

Ind vs NZ 1st T20 Update: बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला रद्द

Must Read

Ind vs NZ 1st T20 Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में यह मैच होना था, लेकिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन टॉस भी नहीं हो सका। यहां आोयजकों को दो तरह की परेशानी से जूझना पड़ा। पहली – रात होने के कारण मैदान को सुखाने के लिए सूर्य की रोशनी उपलब्ध नहीं है। दूसरी परेशानी यह रही है कि यह रग्बी ग्राउंड है। इसलिए यहां बारिश के पानी की निकासी की वैसी सुविधा नहीं है, जैसी किसी क्रिकेट ग्राउंड में होती है।

इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया यहां पहुंची है। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं है। दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। मैच से पहले लक्ष्मण ने संकेत दिया था कि टीम में टी20 विशेषज्ञ युवाओं को मौका दिया जाएगा। टीम में संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका होगा।

Latest News

RCB vs GT: विराट कोहली ने जमाया 7वां शतक, IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

RCB vs GT: आईपीएल के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के...

More Articles Like This