Exclusive Interview: उमेश कुमार, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2023 समाप्ति के बाद इंग्लैंड में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलने के लिए रवाना होने वाली है। इसी साल अक्टूबर और नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप होने जा रहा है, जिसके लिए टीम तैयारियों में जुटेगी। जागरण ऑनलाइन मीडिया के खेल संवाददाता उमेश कुमार ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के संदर्भ में आईपीएल 2023 में स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु विशेषज्ञ एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) से एक विशेष बातचीत की है। वे बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। पढ़ें इस बातचीत के मुख्य अंश।
वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की क्या खास प्लानिंग है? अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का क्या अनुपात रहेगा?
-ये कहना थोड़ा कठिन है। कोहली और रोहित ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं। रोहित वाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान हैं। सूर्यकुमार भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे ख्याल से अभी तो टीम को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। कम समय के बीच अब युवा खिलाड़ियों को निखारा जाना शेष है।