Drilling into Earth। धरती और ब्रह्मांड की उत्पत्ति को लेकर इंसान की जिज्ञासा लगातार अध्ययन के बाद भी खत्म नहीं हो रही है और यही कारण है कि भूगर्भ व खगोल वैज्ञानिक धरती में गहरी चट्टानों का अध्ययन करने के लिए गहरा गड्ढा खोदने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। अब चीन के भूगर्भीय वैज्ञानिकों ने शिनजियांग प्रांत के तारिम बेसिन में 10 किमी गहरा गड्ढा खोलने का काम शुरू किया है।
क्रेटेशियस काल की चट्टानों की तलाश
चीन 10 किमी गहरा गड्ढा करते आज करीब 14.5 करोड़ साल पुरानी क्रेटेशियस काल की चट्टानों तक पहुंच हासिल करना चाहता है ताकि ब्रह्मांड व धरती की उत्पत्ति को समझा जा सके। चीन के भूगर्भीय वैज्ञानिकों की टीम को उम्मीद है कि 10 किमी की गहराई पर उन्हें 145 मिलियन वर्ष पुरानी चट्टानें मिल सकती है।