Saturday, March 15, 2025

CM-designate Siddaramaiah: सिद्धारमैया आज शाम कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा पेश

Must Read

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज राज्यपाल थावरचंद गहलोत से फोन पर बात की और आज शाम सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। बेंगलुरु में आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी। जानकारी है कि अब शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा, जिसके लिए कांग्रेस विधायक जी परमेश्वर पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राजभवन गए और राज्यपाल से मुलाकात की।

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से फोन पर बात की। सिद्धारमैया ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पर चर्चा की। समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस विधायक जी परमेश्वर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राजभवन गए और राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और 2023 के चुनावों में 135 सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनाने की जानकारी दी।”

Latest News

ED Raid in Ranchi: रांची में कांग्रेस विधायक और सहयोगियों से जुड़े 16 ठिकानों पर ईडी के छापे

ED Raid in Ranchi: रांची में पोड़ैयाहाट (गोड्डा) से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव और उनके सहयोगियों से जुड़े...

More Articles Like This