Saturday, July 26, 2025

मजबूत नागरिक से बनता है मजबूत देश:कलेक्टर अजीत वसंत,कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद…..

Must Read

कोरबा, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज पूर्व सैनिक संघ द्वारा सुभाष चौक निहारिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर दीप जलाए गए और कारगिल के विजय यात्रा को देश के लिए गौरवशाली बताया गया।

पूर्व सैनिक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि हमारे सैनिकों ने देश के लिए अनेक युद्ध लड़ा है। कारगिल का युद्ध मुश्किल परिस्थितियों में लड़ा जाने और दुश्मनों से मुकाबला कर विजय हासिल करने वाला युद्ध है। इसे भुलाया नहीं जा सकता। इस युद्ध ने देश के हर नागरिकों को गौरवान्वित किया है। कलेक्टर ने कहा कि अभी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर भी चलाया गया। हमारे जवानों द्वारा सदैव देश के लिए अपने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए पराक्रम को साबित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी शान्ति चाहते हैं। शान्ति के लिए मजबूत होना भी आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी देश वहाँ के मजबूत नागरिकों से मजबूत होता है। हमारा देश किसानों, जवानों से मजबूत है। आने वाली युवा पीढ़ी और सभी नागरिक अपनी एकजुटता और मजबूती बनाएं रखे, क्योंकि मजबूत देश ही अपने देश की सुरक्षा और शांति स्थापित कर सकता है।

कलेक्टर ने कारगिल के योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि हम सभी देश के उन शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिनकी वजह से हम सभी सुरक्षित है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भी गौरवान्वित करने वाला बताया। कलेक्टर श्री वसंत ने शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर दीप जलाएं। कार्यक्रम को पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने भी संबोधित किया और शहीदों के योगदान को महान बताया। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और गायक संदीप शर्मा सहित अन्य द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी मुकेश अदवालेखा, दीपक सिंह, एनसीसी के राजेन्द्र सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Previous article
अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा दीपका के नवीन भवन परिसर का उद्घाटन… कोरबा,दीपका, 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक , शाखा दीपका के नए भवन परिसर का उदघाटन बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार अरोरा के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ |इस अवसर पर बैंक के स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे | अध्यक्ष के द्वारा बैंक की डिजीटल बैंकिंग सेवा अंतर्गत मोबाइल बैंकिंग , इन्टरनेट बैंकिंग , UPI, QR कोड सुविधा के सम्बन्ध में ग्राहकों को जानकारी प्रदाय की गयी | ऋण उत्पाद में शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत शासन से मिलने वाली सब्सिडी रुपये 108000/-, महतारी शक्ति ऋण योजना अंतर्गत महिलाओं को रुपये 25000/- तक ऋण , गोल्ड ऋण , स्वयं सहायता समूह एवं KCC ऋण पर ग्राहकों को शासन से मिलने वाली ब्याज अनुदान की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं अध्यक्ष के द्वारा उक्त भव्य कार्यक्रम हेतु शाखा के समस्त स्टाफ को बधाई दी गयी एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया इस अवसर आशीष कुमार सिंह ( क्षेत्रीय प्रबंधक ,क्षेत्रीय कार्यालय – कोरबा ) उत्तम कुमार नवरंग (वरिष्ठ प्रबंधक) किशोर कुमार सोने (प्रबंधक) सुनीत तिग्गा (शाखा प्रबंधक ) समेत शाखा के अधिकारी शशांक सक्सेना , अपर्णा बंजारा एवं कर्मचारी निदा अंजुम एवं अंकित राय सहित स्थानीय ग्राहक पंचराम जायसवाल, धरम लाल तिवारी , अविनाश यादव , कमलेश जायसवाल , रोहित जायसवाल , अविनाश सिंह , सहसराम अमित , जगदीश कौशिक , सुशील तिवारी , साजी थामस एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहें।
Next article

Latest News

सिविल लाइन पुलिस ने सुषमा खुसरो हत्याकांड का 4 दिन बाद किया खुलासा,मृतका का पति अभिनेक लदेर ही निकला कातिल…..

कोरबा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22 जुलाई 2025 को एक महिला की जली हुई अवस्था में लाश...

More Articles Like This