Sunday, July 6, 2025

धार्मिक उत्साह के साथ एनटीपीसी लारा में भगवान जगन्नाथ की पवित्र बाहुडा यात्रा निकाली गई…..

Must Read

लारा, एनटीपीसी लारा में 5 जुलाई 2025 को मैत्री नगर में धार्मिक उत्साह के बाहुडा यात्रा आयोजित किया गया । भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के अपने जन्मस्थान में नौ दिनों के प्रवास के बाद, “बहुदा यात्रा” में श्री मंदिर को लौट आए। तीनों देवता जगन्नाथ, बलभद्र, और सुभद्रा गुंडिचा मंदिर में 07 दिन प्रवास के बाद तीनों देवता सुसज्जित रथ में विराजमान होकर मंत्रोच्चारण के साथ श्री मंदिर की ओर प्रस्थान किए।

धार्मिक परंपरा के अनुसार एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा छेरा पहरा (रथ की सफाई) किया गया। अनुष्ठान पूरा होने के बाद श्री गुंडिचा मंदिर से श्री मंदिर तक रथ खींचने की शुरुआत की गई। बड़ी संख्या में कर्मचारी और ग्रामीण हर्षोल्लास और धार्मिक आस्थाओं के साथ रथ खींचने के लिए उमड़े। कल तीनों देवताओं को स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित कर “सुना वेष” अनुष्ठान किया जाएगा उसके अगले दिन भगबान रत्ना सिंहाशन में श्रधुलुओं को दर्शन देंगे।

Latest News

एनटीपीसी लारा में भगवान जगन्नाथ की शुभ रथ यात्रा शुरू हुई……

लारा, एनटीपीसी लारा परिवार ने भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा को चिह्नित करते हुए पवित्र रथ यात्रा का हर्षोल्लास...

More Articles Like This