Saturday, August 16, 2025

एनआईपीएम बिलासपुर चैप्टर की आम सभा की बैठक समप्न्न,चैप्टर ने संस्था के पुनर्गठन का निर्णय लिया, एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा होंगे मुख्य संरक्षक…..

Must Read

बिलासपुर, राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान, बिलासपुर चैप्टर की आम सभा की बैठक आज एमडीआई, एसईसीएल इंदिरा विहार कॉलोनी में आयोजित की गई, जिसमें एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा मुख्य अतिथि और निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास विशिष्ट अतिथि रहे।बैठक के दौरान संस्था को पुनर्जीवित करने और पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। पुनर्गठन के अनुसार, एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा मुख्य संरक्षक और निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास अध्यक्ष होंगे।संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी उद्योग में मानव संसाधन के महत्व के बारे में बात की और उपस्थितों को आने वाले समय में कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार रहने को कहा। एनआईपीएम, बिलासपुर चैप्टर के अध्यक्ष ने गतिशील दुनिया में मानव संसाधन-कार्मिक बिरादरी की उभरती भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि चैप्टर सदस्यों के लाभ के लिए कई गतिविधियों को जारी रखने का प्रयास करेगा।
अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष सुजाता रानी जीएम (पी), उपाध्यक्ष सुवंकर परिदा जीएम (पी), मानद सचिव वरुण शर्मा, प्रबंधक (पी), एसईसीएल मुख्यालय, अतिरिक्त सचिव रमा चक्रवर्ती, प्रबंधक (पी), गेवरा क्षेत्र और कोषाध्यक्ष अब्दुल नासिर खान, प्रबंधक (पी), ईई विभाग, एसईसीएल मुख्यालय शामिल हैं।

Latest News

एसईसीएल में “मिशन संजीवनी” के तहत एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ,कंपनी की महिला कर्मियों एवं परिवारजनों को लगाए जाएँगे टीके, बढ़ेगी जागरूकता……

बिलासपुर, एसईसीएल मुख्यालय के इन्दिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र में आज ‘मिशन संजीवनी – एचपीवी टीकाकरण अभियान’ की औपचारिक शुरुआत...

More Articles Like This