Tuesday, April 29, 2025

RCB vs GT: विराट कोहली ने जमाया 7वां शतक, IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

Must Read

RCB vs GT: आईपीएल के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। इसी के साथ उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में इतिहास रच दिया। कोहली ने 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। अपनी इस पारी में पारी में विराट ने 13 चौके 1 छक्का भी लगाया। इसके साथ ही कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। आईपीएल में 7 शतकों के साथ कोहली ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने छह शतक लगाए हैं। कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी बेहतरीन शतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था और अगली 28 गेंदों में 50 रन और जोड़ डाले।

सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में 7वां शतक जमाकर विराट कोहली ने सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड बनाया है। विराट के बाद क्रिस गेल ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 6 शतक लगाया है। वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम जोस बटलर का है, जिन्होंने 5 शतक इस जड़े हैं। वहीं इस सीजन में विराट कोहली के बल्ले से लगातार दूसरा शतक निकला है। इसी के साथ कोहली आईपीएल के ऐसे तीसरे ऐसे खिलाड़ी भी बन गये हैं, जिन्होंने लगातार दो शतकीय पारी खेली है। विराट से पहले ऐसा शिखर धवन और जोस बटलर ने ऐसा कारनामा किया था।

Latest News

LSG vs MI: एलिमिनेटर मैच में मुंबई को मिली शानदार जीत, लखनऊ को 81 रनों से हराया

IPL 2023, LSG vs MI: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81...

More Articles Like This