Friday, August 15, 2025

प्रदेश व जिलावासियों को अनंत चतुर्दर्शी व श्री श्री विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं-नरेन्द्र देवांगन….

Must Read

कोरबा, पार्षद एवं जिला महामंत्री भाजयुमो कोरबा नरेन्द्र देवांगन ने अंनत चतुर्दर्शी व श्री श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा पूजा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए नरेन्द्र देवांगन ने कहा-भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया।विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।

Latest News

स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल का अनोखा तोहफ़ा – ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ में बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज बिल्कुल निःशुल्क……

कोरबा, आज़ादी का पर्व सिर्फ तिरंगे और परेड तक सीमित नहीं, यह संकुचित सोच की आज़ादी का भी प्रतीक...

More Articles Like This