Thursday, July 10, 2025

गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में मनाया गया हिंदी दिवस……

Must Read

कोरबा ,14 सितंबर को पूरे विश्व में हिंदी दिवस मनाया जाता है और इसी अवसर पर कोरबा के गवर्नमेंट ई.वी.पी जी कॉलेज में पत्रकारिता विभाग द्वारा “हिंदी दिवस कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकारिता विभाग के H.O.D डॉ. दिनेश श्रीवास एवम् पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका पत्रकार प्रिया कौर सम्मिलित हुईं। पत्रकारिता विभाग के छात्रों द्वारा पुष्प गुच्छ से इनका स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए विभाग के H.O.D डॉ.दिनेश श्रीवास ने हिंदी के विलुप्त होते हुए अवस्था के बारे में बात की और बच्चों को इसकी परिस्थिति के बारे में बताया। वही विभाग की शिक्षिका पत्रकार प्रिया कौर ने बच्चों को हिंदी भाषा का प्रयोग करने और अपनी मातृभाषा को खुलकर बोलने में शर्म न करते हुए इसे अपनाने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा ईशा यादव द्वारा किया गया।हिंदी दिवस के अवसर पर पत्रकरिता विभाग के छात्रों द्वारा कविता, तथा भाषण प्रस्तुत किया गया। जिसमे पत्रकारिता विभाग की छात्रा गायत्री कंवर ने हिंदी दिवस विशेष कविता तथा छात्र आनंद कुमार पाण्डे ने हिंदी दिवस विशेष भाषण प्रस्तुत किया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के शिक्षक, शिक्षिका तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Latest News

जनसंपर्क विभाग में सुरजीत और मनीष को मिली पदोन्नति,मनीष का स्थानांतरण हुआ बालोद…..

कोरबा, जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की पदोन्नति सूची जारी की गई है। जशपुर जिले में अपनी सेवाएं...

More Articles Like This