Thursday, August 14, 2025

गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में मनाया गया हिंदी दिवस……

Must Read

कोरबा ,14 सितंबर को पूरे विश्व में हिंदी दिवस मनाया जाता है और इसी अवसर पर कोरबा के गवर्नमेंट ई.वी.पी जी कॉलेज में पत्रकारिता विभाग द्वारा “हिंदी दिवस कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकारिता विभाग के H.O.D डॉ. दिनेश श्रीवास एवम् पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका पत्रकार प्रिया कौर सम्मिलित हुईं। पत्रकारिता विभाग के छात्रों द्वारा पुष्प गुच्छ से इनका स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए विभाग के H.O.D डॉ.दिनेश श्रीवास ने हिंदी के विलुप्त होते हुए अवस्था के बारे में बात की और बच्चों को इसकी परिस्थिति के बारे में बताया। वही विभाग की शिक्षिका पत्रकार प्रिया कौर ने बच्चों को हिंदी भाषा का प्रयोग करने और अपनी मातृभाषा को खुलकर बोलने में शर्म न करते हुए इसे अपनाने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा ईशा यादव द्वारा किया गया।हिंदी दिवस के अवसर पर पत्रकरिता विभाग के छात्रों द्वारा कविता, तथा भाषण प्रस्तुत किया गया। जिसमे पत्रकारिता विभाग की छात्रा गायत्री कंवर ने हिंदी दिवस विशेष कविता तथा छात्र आनंद कुमार पाण्डे ने हिंदी दिवस विशेष भाषण प्रस्तुत किया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के शिक्षक, शिक्षिका तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Latest News

स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल का अनोखा तोहफ़ा – ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ में बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज बिल्कुल निःशुल्क……

कोरबा, आज़ादी का पर्व सिर्फ तिरंगे और परेड तक सीमित नहीं, यह संकुचित सोच की आज़ादी का भी प्रतीक...

More Articles Like This