Saturday, August 23, 2025

एनटीपीसी लारा में चालीस स्वास्थ्य कर्मियों सहित 120 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित…..

Must Read

रायगढ़,स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 20.मई को प्रेरिता महिला समिति ने अपने कल्याणकारी कार्य के तहत एनटीपीसी लारा टाउनशिप में स्थित अस्पताल के 40 स्वास्थ्य कर्मियों सहित कर्मचारियों के स्वास्थय और हायजीन की देखभाल करने वाले इंडियन कॉफी हाउस के120 कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और भोजन के पैकेट वितरित उन्हे सम्मानित किया ।

इस अवसर पर बोलते हुये प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा, संगीता सिंह ने कहा कि ये सभी हमारे समाज के स्तंभ हैं। उन्होने आगे कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और हमारे सफाई कर्मचारी स्वच्छता का कार्य कर देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं। बीमारियों को पनपने से रोक रहे हैं, समाज को स्वस्थ वातावरण और हमारी टाउनशिप को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में हमारे सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। उनकी सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं।
इस अवसर पर प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा, संगीता सिंह, समिति की कल्याणकारी कार्य, प्रभारी अर्चना शंकर सहित मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कल्पना तायडे, समिति की सदस्याएं और मानव संसाधन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।

Latest News

एनटीपीसी लारा ने ग्रामीणों को वाद्य यंत्र वितरित कर सांस्कृतिक विरासत को दिया बढ़ावा ……

लारा, परंपरा और सामुदायिक भावना के जीवंत उत्सव में, एनटीपीसी लारा ने आठ सहयोगी गाँवों के पारंपरिक लोक कलाकारों...

More Articles Like This