कोरबा,पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सहभागिता की दिशा में एक ठोस पहल करते हुए, सीआईएसएफ यूनिट केएसटीपीएस कोरबा द्वारा आज कोरबा जिले के ग्राम पोंडी (कारी छापर – पाली) में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर सागौन, शीशम, जामुन और अर्जुन सहित कुल 2230 पौधों का रोपण किया गया।

इस महत्त्वपूर्ण आयोजन का नेतृत्व कमांडेंट राजीव कुलहरि ने किया, जिन्होंने अपने उद्बोधन में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए उपस्थित सीआईएसएफ कर्मियों, स्थानीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों से लगाए गए प्रत्येक पौधे को जीवित रखने और उसका संरक्षण करने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।

इस अभियान में सीआईएसएफ जवानों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर हरित भविष्य के निर्माण में सहभागिता निभाई। यह पहल सीआईएसएफ की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और सामाजिक सरोकारों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

कार्यक्रम का समापन पर्यावरण के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और ऐसे प्रयासों को नियमित रूप से आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।