Saturday, August 23, 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन….

Must Read

कोरबा,7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस वर्ष की थीम ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ (My Health, My Right) के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर 7 अप्रैल 2024 रविवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में संपन्न हुआ।

शिविर में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ साथ उनके लाइफस्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया जो की विश्व स्वाथ्य दिवस का उद्देश्य भी था।साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, की जांच निशुल्क करने के साथ साथ दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की गई। साथ ही ऋतु अनुसार आहार के सेवन के विषय मे बताते हुये डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया की अभी चैत्र मास चल रहा है। इस ऋतु में गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिये इससे स्वास्थ्य लाभ होने की बजाय हानि हो सकती है। अतः हमे ऋतु के अनुसार आहार-विहार करना चाहिये।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, टेमर लायन नेत्रनन्दन साहू, टेल ट्विस्टर कमल धारिया, पीआरओ लायन अश्विनी बुनकर, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन सुधीर सक्सेना, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन शांता मडावे, सर्विस चेअरपर्सन लायन संजना सक्सेना, लायन प्रत्युष सक्सेना, लायन संतु साहू, लायन मनोज मिश्रा के अलावा शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा, देवबली कुंभकार,सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, कमला कुंभकार, हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Latest News

उद्योग मंत्री ने स्लम बस्ती को दी 55 लाख रू.के विकास कार्यो की सौगात,स्लम बस्ती श्रमनगर प्रगतिनगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 05 विकास...

कोरबा 22 अगस्त 2025 -प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दर्री क्षेत्र...

More Articles Like This