Wednesday, April 30, 2025

विधायक प्रमोद शर्मा ने जेसीसीजे से दिया इस्तीफा….

Must Read

बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से इस्तीफा दे दिया है. जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से लंबे समय से जारी मतभेद के बीच उन्होंने अपना इस्तीफा रेणु जोगी को भेज दिया है. अमित जोगी ने प्रमोद शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है,बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रमोद शर्मा सदन में विधि-विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते नजर आए थे. साथ ही उन्हें भाजपा के आला नेताओं से सलाह-मशविरा करते हुए देखा गया, इससे उनके जेसीसीजे छोड़ भाजपा में शामिल होने की चर्चा ने गर्म हो गई थी, हालांकि, उन्होंने मीडिया से चर्चा में इस्तीफा दिए जाने से इंकार करते हुए बताया था कि ऐसा कोई कदम उठाए जाने की जानकारी मीडिया से शेयर करेंगे,प्रमोद शर्मा के अब जेसीसीजे के इस्तीफा दिए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जेसीसीजे के निलंबित विधायक धर्मजीत सिंह के साथ वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है भाजपा में दोनों विधायकों का प्रवेश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगा।

Latest News

एसईसीएल दौरे पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ की बैठक, राज्य के विकास...

रायपुर, एसईसीएल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...

More Articles Like This