कोरबा,वार्ड क्रमांक 18 कोहड़िया स्थित सराईपारा वार्ड पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन के करकमलों से सराईपारा कोहड़िया स्थित “राज टेलर्स” दुकान का विधिवत पूजा-अर्चना पश्चात फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यह दुकान सोनचरण साहू परिवार द्वारा प्रारंभ की गई है।

इससे पूर्व श्री साहू परिवार द्वारा श्री सत्यनारायण भगवान की अमृतमय कथा का आयोजन किया गया, जिसमें नरेंद्र देवांगन ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता कर आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रतिनिधि रामकुमार राठौर, कपूरचंद पटेल, भाजयुमो कार्यकर्ता नरेंद्र गोस्वामी, साहू परिवार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्री देवांगन ने नव-प्रारंभित व्यवसाय की उन्नति की कामना करते हुए कहा कि – “स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले ऐसे प्रयास प्रेरणादायी हैं, और इससे युवाओं को आगे बढ़ने की दिशा मिलती है।”
कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण भक्ति और सामाजिक सौहार्द से परिपूर्ण रहा।