Wednesday, July 30, 2025

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बेंच का किया गया आयोजन.
बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों की हुई सुनवाई…

Must Read

कोरबा,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विगत दिवस जिला पंचायत सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कोरबा अंतर्गत आकांक्षी विकासखंडों कोरबा व पोंडी उपरोड़ा तथा जिले के बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण संबंधित विषयों पर किए जा रहे प्रयासों से संबंधित विभिन्न प्रकार के समस्याओं के समाधान हेतु बेंच का आयोजन किया गया।

बेंच में मुख्य रूप से बच्चों के स्वास्थ्य, कुपोषण, आंगनबाड़ी, स्कूलों में बाउंड्रीवाल, बिजली कनेक्शन, पेयजल, शौचालय एवं भवन इत्यादि से संबंधित समस्याएं के प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रकरण भी प्रस्तुत हुए, जिनकी सुनवाई करते हुए उन्हें व्हील चेयर, आवश्यक उपकरण, स्वास्थ्य जांच सुविधा, आधार निर्माण, बैंक खाता निर्माण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉल द्वारा जारी किए गए।

उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग नई दिल्ली, राज्य बाल अधिकार आयोग रायपुर के सदस्य, जिले के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि, एनसीसी, स्काउट गाइड, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Latest News

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में अंचलवासी हुये लाभान्वित……

कोरबा,28 जुलाई वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन...

More Articles Like This