Wednesday, April 30, 2025

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 का शुभारम्भ ….

Must Read

लारा, 14 अप्रेल को एनटीपीसी लारा रायगढ़ प्लांट के केऔसुब अग्निशमन केन्द्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) रविशंकर मुुख्य अतिथि, सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट महावीर सिंह, सहायक कमाण्डेन्टर्/ अग्नि देवेन्द्र नाथ सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट रामबीर सिंह, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक/सेफ्टी रंजन कुमार, बीएचइएल के महाप्रबंधक तपस साह और सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी और बल सदस्य उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि द्वारा अग्निशमन सेवा का शुभारम्भ किया गया तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियो द्वारा शहीद हुये बॉम्बे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो को शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सप्ताह के अर्न्तगत होने वाले प्रोग्राम के बारे में बताया गया जिसमें स्कूल के बच्चें, महिलायें, वर्करस और अन्य एजेंसीयो को अग्नि से होने वाले नुकसान से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा और अंत में धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Latest News

एनटीपीसी लारा के क्रिकेट टीम लारा लायनस ने जीता WR-II IRSM क्रिकेट 2025……

रायगढ़, लारा,एनटीपीसी लारा में 16 मार्च से चल रहा WR-II IRSM क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन लारा लायनस का चैम्पियन...

More Articles Like This