Wednesday, April 30, 2025

रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक शुरू हुई सिटी बस सेवा, एयरपोर्ट से दुर्ग तक का एक सौ रुपये होगा किराया..

Must Read

रायपुर,माना एयरपोर्ट से दुर्ग तक जाने वाली पूरी तरह वातानुकूलित सिटी बस का आज दोबारा शुभारंभ किया गया है। आज सुबह सवा दस बजे विवेकानंद विमानपत्तन परिसर से इस बस को रवाना किया गया। यह बस नवा रायपुर स्थित विवेकानंद एयरपोर्ट से तेलीबंधा, पचपेड़ी नाका, भाटागाँव, टाटीबंध, पवार हाउस, नेहरू नगर होते हुए दुर्ग शहर तक चलेगी। बस विवेकानंद विमानपत्तन परिसर से सुबह साढ़े आठ, सवा दस, दोपहर ढाई और शाम साढ़े छह बजे छूटेगी।

इसी प्रकार पूरी तरह एयर कंडीशंड यह बस दुर्ग से सुपेला, पवार हाउस, भिलाई-3, टाटीबंध, तेलीबंधा होते हुए एयरपोर्ट पहुँचेगी। दुर्ग से बस सुबह 7:50 बजे, सवा ग्यारह बजे, दोपहर 12:50 बजे, और शाम 4:45 बजे पर छूटेगी। इस बस के चलने से दुर्ग से एयरपोर्ट तक आने जाने वाले यात्रियों को अब बेहतर सुविधा मिलेगीं।
इस बस का एयरपोर्ट से रायपुर सिटी का किराया 40 रुपए और एयरपोर्ट से दुर्ग तक का किराया एक सौ रुपए होगा।

Latest News

एसईसीएल दौरे पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ की बैठक, राज्य के विकास...

रायपुर, एसईसीएल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...

More Articles Like This