Sunday, March 16, 2025

बाइक में घुसा ज़हरीला कोबरा रजगामार कॉलोनी की घटना

Must Read

..

कोरबा, कोरबा जिले के वन विभाग की वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम जिले में कई वर्षो से पर्यावरण, पशु, पक्षी और जीव जन्तु के लिए संरक्षण के लिए काम कर रहा हैं, वैसे तो टीम बारों माह रेस्क्यू करने का काम करता हैं पर बारिश का मौसम आते ही रेस्क्यू 5 गुनाह बढ़ जाता हैं, जिले के बीहड़ क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में सुबह शाम रेस्क्यू करने का काम कर रहे और उसको पर्यावरण में छोड़ने का काम कर रहे, रेस्क्यू बारिश में इस कदर बढ़ चुका हैं की वन विभाग की वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को रात में सोने का भी समय नहीं मिला रहा हैं जैसे ही साप निकलने की जानकारी मिलती हैं रेस्क्यू टीम तत्काल हरकत में आते ही वाहा के लिए निकल जाती हैं, कुछ दिनों से लगातार साप निकल रहें जहां सवारी ऑटो से अजगर घुसाने की जानकारी मिली वहीं रजगामार के ओमपुर कॉलोनी के एक बाइक में कोबरा सांप घुसने की जानकारी मिली, बिना देरी किए जीतेन्द्र सारथी के टीम मेंबर विक्की प्रजापति मौके स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू चालू किया फिर काफ़ी मशक्कत के बाद आखिकार कोबरा सांप को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला गया, तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास ली जितेन्द्र सारथी के टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर उसे रजगामार के दूर जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया हम लगातार रात भर दूर दूर जाकर लोगों के साथ सांपो की जान बचाने में लगे हैं अभी तो बारिश ठीक से चालू भी नहीं हुआ हैं, रेस्क्यू कॉल अभी और ज्यादा बढ़ेंगे लोगों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे,कलेक्टर और एसपी ने किया स्वागत…

कोरबा, 16 मार्च 2025, छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This