Friday, August 15, 2025

पार्षद नरेंद्र देवांगन शहर के विभिन्न गणेश पंडालों में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद…..

Must Read

कोरबा, पार्षद नरेंद्र देवांगन शहर में विभिन्न स्थानों पर विराजें भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। भगवान श्री गणेश को भोग लगाकर बस्तीवासियो के सुख शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

पार्षद नरेंद्र देवांगन पोडीबहार के शिवनगर और रिसदी स्थित सार्वजनिक गणेश पंडाल पर दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने समिति के सदस्यों को वर्षों से जारी गणेश उत्सव की निरंतरता बनाए रखने के लिए साधुवाद दिया। पार्षद श्री देवांगन ने कहा की इस तरह से धार्मिक आयोजन से धार्मिक और सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकुंद सिंह कंवर ,नवीन सिंह ठाकुर, रामकुमार राठौर , शैलेन्द्र यादव,, आशीष दिवेदी, नरेंद्र गोस्वामी, सुनीता यादव, सुनीता महंत, संगीता यादव, जमुना यादव, स्वाति, शिव कुमारी, अनिता राठौर, पुष्पा देवांगन, रविंद्र यादव, अनिल डनसेना, शिव प्रसाद, गुरदयाल मानिकपुरी, सुमन दास, लक्ष्मी साहू, लखनलाल बरेठ, रामेश्वरी साहू समेत अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Latest News

स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल का अनोखा तोहफ़ा – ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ में बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज बिल्कुल निःशुल्क……

कोरबा, आज़ादी का पर्व सिर्फ तिरंगे और परेड तक सीमित नहीं, यह संकुचित सोच की आज़ादी का भी प्रतीक...

More Articles Like This