Friday, August 22, 2025

पर्यावरण सरंक्षण के संदेश के साथ एच.टी.पी.पी, कोरबा पश्चिम में साईकिल रैली का सफल आयोजन…..

Must Read

कोरबा ,हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में 02 जून को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ साइकिल रैली का आयोजन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक(उत्पा.)संजय शर्मा के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत “हरित प्रतिज्ञा” से हुई । तत्पश्चात संकल्प महिला मंडल, कोरबा पश्चिम की अध्यक्षा निहारिका शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया । रैली सीनियर क्लब से प्रारंभ हुई तथा कालोनी परिसर से होते हुए पुनः सीनियर क्लब पर समाप्त हुई । इस रैली में बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिजनों सहित समाज के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया । रैली के प्रति बच्चों में विशेष आकर्षण देखने को मिला ।

इस अवसर पर साइकिलिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संजय शर्मा ने कहा कि साइकल सबसे सस्ता एवं किफायती वाहन हैं साथ ही पेट्रोल डीजल की खपत न होने के कारण साइकल पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सर्वोत्तम साधन हैं । रोजाना साइकिल चलाने से हमारा पाचन तंत्र, फेफड़े, हृदय मजबूत होने के साथ ही मन भी स्वस्थ रहता हैं । इसी वजह से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष 3 जून को “अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस” के रूप में मनाएं जाने का निर्णय लिया गया हैं ।
जिसके उपरांत अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गिरते पड़ते साइकल चलाना सीखने को हम अपने जीवन का पहला एडवेंचर कह सकते हैं । हम पहले साइकिल शौकिया तौर पर चलाया करते थे और अब शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक बार पुनः साइकिल की आवश्यकता महसूस हो रही हैं। आजकल युवाओं में फिट रहने की जागरुकता ने साइकिल के प्रचलन को पुनः तेजी से बढ़ाया हैं जो समाज तथा पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत हैं ।

Latest News

उद्योग मंत्री ने स्लम बस्ती को दी 55 लाख रू.के विकास कार्यो की सौगात,स्लम बस्ती श्रमनगर प्रगतिनगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 05 विकास...

कोरबा 22 अगस्त 2025 -प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दर्री क्षेत्र...

More Articles Like This