Saturday, July 26, 2025

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष द्वारा की शाखा जमनीपाली के नवीन भवन का किया गया उद्घाटन……

Must Read

अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आज 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार अरोरा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा अंतर्गत शाखा जमनीपाली के नवीन शाखा भवन परिसर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान शाखा के सम्माननीय ग्राहकगण, क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उत्तम नवरंग, शाखा प्रबंधक संजय राठौर एवं शाखा के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा नवनिर्मित शाखा भवन परिसर का निरीक्षण किया गया एवं शाखा के ग्राहकों एवं मीडिया को संबोधित करते हुए बैंक एवं सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना इत्यादि एवं मुख्य बैंकिंग उत्पादों जैसे आवास ऋण, कार लोन, गोल्ड लोन, डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग QR कोड आदि के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गई एवं शाखा एवं बैंक हित में ग्राहकों से आवश्यक सुझाव साझा किए गए एवं सभी ग्राहकों को बेहतर से बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया , उनके द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में क्रमबद्ध तरीके से बैंक की समस्त शाखाओं को नवीनीकृत एवं वातानुकूलित किया जावेगा ताकि आने वाले ग्राहकों को स्तरीय सुविधाएं एवं ग्राहक सेवा प्रदान की जा सके। अंत में उनके द्वारा उपस्थित समस्त ग्राहकों एवं सेवायुक्तों को नवीन शाखा भवन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं एवं व्यवसाय वृद्धि एवं बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।

Latest News

More Articles Like This