Saturday, March 15, 2025

ग्राम लारा की वॉलीबॉल टीम ने जीता एनटीपीसी ग्रामीण वॉलीबॉल टूर्नामेंट…

Must Read

रायगढ़, एनटीपीसी लारा द्वारा CSR के अंतर्गत आस पास के ग्रामों में क्रीडा का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ग्राम लारा की टीम चैम्पियन रहा।

खितबी मुकाबला में टीम लारा ने कांदागढ़ को हरा कर खिताब अपना नाम किया। इस अवसर पर विजयी टीम को कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा चैम्पियन एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहेतर खेल प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार की कैटेगरी में मैन ऑफ द सिरीज़ रहे अभिषेक गुप्ता, मैन ऑफ द मैच रहे शिशुपाल चौहान, बेस्ट स्माशर का खिताब मिला खिरसागर गुप्ता को एवं श्रेष्ठ बूस्टर खिलाड़ी रहे सुबोध प्रधान ।

दो दिन चले इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी लारा के आस पास के ग्राम लारा, छपोरा, बोड़झरिया, देवलसुरा, कांदागढ़, महलोई, रियापाली एवं एनटीपीसी की टीमें भाग लिया । सभी टीमों को दो पूल A और B भाग किया गया । पूल के दो श्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया ।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के उप कमांडेंट महावीर सिंह, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (परियोजना) पीवीएच सत्यनारायण, अपर महाप्रबंधक (अनुरक्षण योजना) मानव बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

एनटीपीसी लारा द्वारा कुमार गौरव की सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन….

रायगढ़, एनटीपीसी के दिवंगत कर्मचारी कुमार गौरव, उप महाप्रबंधक (कोल् डिस्पैच), एनटीपीसी करंदरी कोल् माइनिंग परियोजना जो की झारखंड...

More Articles Like This