Wednesday, April 30, 2025

खामियों के साथ चल रहीं स्कूल बसें,जांच के बाद 29 पर जुर्माना…

Must Read

कोरबा, जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे के निर्देशन में आज दिनांक 23/07/2023 को स्कूल बस चेकिंग अभियान में 69 बसों की चेकिंग की गई। 29 बसों में पायी विभिन्न खामियों पर चलानी कार्यवाही से 101100 /- (एक लाख एक हजार एक सौ रुपए) की जुर्माना राशि वसूल की गई। इन स्कूल बसों में लाइसेंस, परमिट, कैमरा सहित अन्य खामियों को पाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि एक स्कूल बस 12 साल से अधिक पुरानी थी जिसे संचालन से बाहर करने के लिए शिक्षा संस्थान को निर्देश दिया गया है। जांच के लिए बुलाए जाने पर भी सेंट जेवियर स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल की कुछ बसें तथा एसईसीएल कुसमुंडा व कोरबा, बाल्को की सभी बसें नहीं पहुंची थी जिन पर निकट भविष्य में कार्यवाही की जाएगी,उन्होंने कहा है कि सड़कों पर दौड़ने वाले यात्री बसों में भी यदि कोई कमियां जांच के दौरान पाई गई तो कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आटो संघ चालक,मालिक व पालक संघ के पदाधिकारियों, के निकट भविष्य में आरटीओ कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी।

Latest News

बालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए पूरे,_5,000 से अधिक पशुओं को पहुंचाया लाभ……

बालकोनगर, भारत की आईकॉनिक एल्यूमिनियम उत्पादक और वेदांता एल्यूमिनियम की इकाई भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) करुणा, देखभाल और...

More Articles Like This