Tuesday, April 29, 2025

कोहड़िया वार्ड को मॉडल वार्ड बनाना मेरा संकल्प : – नरेंद्र देवांगन,कोहाड़िया वार्ड-18 के नर्सरीपारा के विभिन्न स्थानों में भूमिपूजन, विकास की ओर एक और कदम…..

Must Read

कोरबा, वार्ड क्रमांक-18 नर्सरीपारा कोहाड़िया में विभिन्न स्थानों पर विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड-18 के निर्विरोध पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेन्द्र देवांगन जी रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए विधायक प्रतिनिधि कपूर चंद पटेल जी, राम कश्यप, श्याम श्रीवास, बली यादव, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, आशीष द्विवेदी, कृष्ण कुमार द्विवेदी सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूजन-अर्चना और नारियल फोड़कर विधिपूर्वक भूमिपूजन किया गया, जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों की विधिवत शुरुआत हो सकी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही और स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

भूमिपूजन स्थल:

अजय निराला जी के निवास के पास

प्रवीण जी के निवास के पास

राम कश्यप जी के निवास के पास
कुल लागत :- 12 लाख रुपए ।

यह निर्माण कार्य वार्ड की सामाजिक गतिविधियों, सांस्कृतिक आयोजनों और जनसभा हेतु एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा।कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने हर्ष जताते हुए कहा कि,”अब बनेगा हमारा वार्ड कोहाड़िया — एक मॉडल वार्ड!”

Latest News

बालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए पूरे,_5,000 से अधिक पशुओं को पहुंचाया लाभ……

बालकोनगर, भारत की आईकॉनिक एल्यूमिनियम उत्पादक और वेदांता एल्यूमिनियम की इकाई भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) करुणा, देखभाल और...

More Articles Like This