Monday, March 17, 2025

कोरबा में मिला उड़न गिलहरी, अविनाश यादव ने किया रेस्क्यू….

Must Read

कोरबा के रिहायसि इलाके टी पी नगर में ट्रक चालकों को 1 अनोखा जीव दिखा, जिसे वे पहचान नहीं पा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने देरी न करते हुए सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी….!!

ट्रक चालकों ने बताया कि वे कल रात जंगल के रास्ते माल लोड कर शहर की ओर आए, और जब वे सुबह उसको निकालने के लिए ट्रक में चढ़े तो वे अनोखा किस्म के जीव को देखे, जिसके बाद वे काफी घबरा गए, व उन्होंने आरसीआरएस संस्था के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर वहां बुलवाए….!!

जब अविनाश अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ट्रक में फ्लाइंग स्क्वेरल छिपा बैठा था, जो कोरबा में आज दूसरी बार मिला है, जिसके बाद अविनाश ने वन विभाग के एसडीओ आशीष सर और रेंजर करमाकर सर सूचित कर उसका रेस्क्यू किया, जिसके बाद डॉक्टर से उसकी ईलाज कराई गई, व सर्पमित्र अविनाश यादव व वन विभाग की पूरी टीम उस जीव को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया….!!

Latest News

बालको में होली का त्योहार धूमधाम से संपन्न……

बालकोनगर, 16 मार्च, बालको परिवार ने होली उत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया। बालको के एल्यूमिनियम क्लब...

More Articles Like This