क़ोरबा, कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में कटघोरा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मन्त्रोच्चारण व दीप प्रज्वलित कर, स्वागत नृत्य के साथ किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत व डीएवी गान भी गया गया ।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत श्रीफल ,शॉल एवं पुष्प गुच्छ से करते हुए छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई।

मुख्य अतिथि ने सभी विषयों (विज्ञान ,गणित, हिंदी संस्कृत, अंग्रेजी ,सामाजिक विज्ञान ,कंप्यूटर ,प्री प्राइमरी) की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित वर्किंग मॉडल के रूप में रोटेशनल फिटल ,जेस्टेशन, हीमोडायलिसिस, फंक्शन ऑफ़ हार्ट रक्त परिसंचरण तंत्र ,एसिड रेन, वर्किंग ऑफ़ लंगस ,चंद्रयान, वर्किंग प्रोजेक्टर, त्रिकोणमिति के अनुप्रयोग लघुत्तम समापवर्तक प्रायिकता ,राम -लक्ष्मण परशुराम संवाद ,अयोध्या मंदिर का प्रतिरूप ,द फिगर आफ स्पीच , फायर अलार्म, न्यू पार्लियामेंट का स्ट्रक्चर संविधान सभा का प्रतिरूप ,कंप्यूटर आर्किटेक्चर चंद्रयान-3 लैंडर रोवर के साथ एल्गोरिथम का प्रयोग स्ट्रक्चर ऑफ़ इंडिया इकोनामी ,टाइप्स ऑफ़ इंश्योरेंस, ट्रैफिक रूल्स, ऋतु परिवर्तन चक्र तथा हाउस मॉडलों का विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने अपने आशीर्वचन में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा का प्रण लेने के लिए कहा वही विज्ञान व कला के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करने पर जोर डाला ।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ राज रेखा शुक्ला ने विज्ञान एवं कला को जीवन के नए आयाम से जोड़ने की कला बताई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुष्यंत शर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष) रघुराज सिंह (पूर्व युवा आयोग सदस्य) अजय धनोदिया , देवेंद्र देवांगन, दिलीप पटेल कृष्णा पटेल , संजय शर्मा, बजरंग उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।