Sunday, March 16, 2025

एसईसीएल संचालन क्षेत्रों में आयकर विभाग द्वारा आयकर रिटर्न को लेकर कर्मियों को किया जा रहा है जागरूक…..

Must Read

कोरबा, एसईसीएल द्वारा आयकर विभाग के साथ साझेदारी में अपने संचालन क्षेत्रों में आयकर रिटर्न को लेकर कर्मियों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में एसईसीएल कर्मचारियों को उनके आयकर रिटर्न (आईटीआर) को सही ढंग से दाखिल करने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए, एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र में आयकर विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2024 को किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में आयकर विभाग से पधारे अधिकरियों द्वारा कर्मचारियों को सलाह दी गई कि वे ऐसे धोखेबाज एजेंटों का शिकार बनने से बचें जो भारी कमीशन के बदले आयकर रिफंड का वादा करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर के प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस. हेडेओ ने की, अतिरिक्त आयुक्त रितुपर्ण नामदेव; सी.आर. रेड्डी, संयुक्त आयकर आयुक्त, बिलासपुर; और आयकर विभाग के अन्य अधिकारी ने आयकर विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्य्रकम में गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक, मुख्यालय से वित्त महाप्रबंधक, विभिन्न क्षेत्रों के डीडीओ, अधिकारी-कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका का कोरबा प्रवास 16 एवं 17 मार्च को……

कोरबा 15 मार्च 2025, छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 एवं 17 मार्च को कोरबा प्रवास...

More Articles Like This