बिलासपुर,एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कैश कक्ष में 10.नवंबर को ’’धनतेरस’’ के अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, वित्त विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी ने विधिवत ’’माँ लक्ष्मी’’ की पूजा-अर्चना की ।

पूजा उपरांतअधिकारियों-कर्मचारियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर समस्त उपस्थितों ने एक-दूसरे को धनतेरस व दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनाएँ दी ।