बिलासपुर, 30 नवंबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 11 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) आरपी सिंह के मुख्य आतिथ्य, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में ए.के. झा महाप्रबंधक (ईएण्डएम), एसके श्रीवास्तव महाप्रबंधक (सिविल/टीए), किर्ती तिवारी महाप्रबंधक (सिविल/सीएमसी), आरसी गुप्ता वरीय प्रबंधक (सर्वे/एलएण्डआर), एके पाण्डे वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक निदेशक तकनीकी संचालन सचिवालय, अमित मण्डल वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक (राजभाषा) निदेशक कार्मिक सचिवालय, प्रमोद कुमार सिन्हा वरिष्ठ वैयक्ति सहायक (सायडिंग), एसटी मेश्राम सुपरवाईजर टेलीकाम (ईएण्डटी), नीलम भिंगरदिवे सिनीयर डीईओ वित्त विभाग, तापस कुमार दत्ता सिनीयर डीईओ एसएण्डएम विभाग, अर्जुन लाल लिपिक ग्रेड-।। वित्त विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) आरपी सिंह ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को एसईसीएल कम्पनी के उत्थान में अहम रोल बताते हुए उनके सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की,सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहॉं के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं, इस कम्पनी की उत्कृष्ठ कार्य संस्कृति है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (कार्मिक/औसंबं) वरूण शर्मा ने निभाया।