Sunday, March 16, 2025

एसईसीएल ने मुख्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मिशन रानीगंज फ़िल्म के निःशुल्क स्क्रीनिंग की घोषणा की,कोयला खदान में फंसे मजदूरों के बचाव पर आधारित है फिल्म……

Must Read

बिलासपुर, 1 नवंबर को एसईसीएल द्वारा अपने सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए “मिशन रानीगंज” फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का निशुल्क आयोजन किया जाएगा। स्क्रीनिंग का आयोजन बिलासपुर के सिटी मॉल स्थित सिटी 36 सिनेमा में किया जाएगा। मिशन रानीगंज फिल्म 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में भूमिगत खदान में 65 कोयला खनिकों के बचाव की कहानी है। फिल्म में दर्शाया गया है कि किस तरह माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (जिनका किरदार अभिनेता अक्षय कुमार ने निभाया है) द्वारा जमीन में एक कुआं खोदकर विशेष रूप से तैयार किए गए कैप्सूल की मदद से कोयला मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाता है।

एसईसीएल की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा कि गई फिल्म की भावपूर्ण समीक्षा…..

एसईसीएल की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा द्वारा अपने फेसबुक वाल पर मिशन रानीगंज फिल्म की भावपूर्ण समीक्षा भी लिखी गई है। अपनी समीक्षा में उन्होने लिखा कि यह फिल्म देश को गति और शक्ति देने एवं देश वासियों के चेहरे और हर घर को रौशन करने के लिए, प्रकृति के विपरीत काम करने और फिर उस प्रकृति को सहेजने में लगे कोल इंडियंस योद्धाओं की जीवनी जैसी है।
फिल्म में भावनाओं के एक रोलरकोस्टर जैसी है जिसमें छूटने, अकेला कर दिए जाने का गहरा बोध ,विपरीतभावात्मक तनाव, दशहत से भरे दृश्य, उनींदी रातें, अपने साथ काम कर रहे साथियों को खोने का डर, सीमित संसाधनों कि चुनौती, गहन आत्म-संघर्ष, परिवार में भरते असुरक्षा के भाव, तालमेल और शब्दों से परे एवं समझदारी से न खत्म होती चुनौतियों से जीतते जाने की आदत को भली-भांति दर्शाया गया है।
फ़िल्म एक व्यक्ति पर तो है लेकिन वह एक व्यक्ति की कथा नहीं है बल्कि यह सभी कोल इण्डियन्स के ज़िंदगी का कोलाज है। विदित हो कि एसईसीएल के सभी संचालन क्षेत्रों में सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए फिल्म कि निशुल्क स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है।

Latest News

महिला दिवस के अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल ने निविदा कर्मियों को किया सम्मानित,स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन……

बिलासपुर,श्रद्धा महिला मंडल द्वारा 12 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं आगामी होली के त्योहार के उपलक्ष्य में...

More Articles Like This