Sunday, July 20, 2025

एमबीबीएस में सफल हुई निकिता, कहा- लक्ष्य अटल तो सब सम्भव…..

Must Read

कोरबा, जिले की प्रतिभाशाली छात्रा डॉ. निकिता देवांगन ने चिकित्सा क्षेत्र में चयन के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए एमबीबीएस में सफलता अर्जित की है।उन्होंने मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के उज्जैन स्थित आरडी गार्डी चिकित्सा महाविद्यालय को अपना केंद्र बनाया और यह सफलता प्राप्त की। निकिता इसी महाविद्यालय से इंटर्नशिप करेंगी। कोरबा जिले के जाने-माने कोसा उत्पादन क्षेत्र छुरीकला के व्यवसायी नरेश देवांगन की भतीजी निकिता की माता नगर पंचायत की अध्यक्ष है पिता प्रीतम देवांगन कोसा कारोबारी हैं। उनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी व्याप्त है। निकिता ने अपनी सफलता पर कहा कि सफलता के लिए शार्टकर्ट कोई पैरामीटर नहीं होता। दृढ़ विश्वास और सच्ची लगन के साथ प्रयत्न करने पर जीवन के किसी भी क्षेत्र में आप उत्कर्ष की ओर बढ़ते हैं और सफल होते हैं। विद्यार्थियों के लिए उनका संदेश है कि बहुत ज्यादा घंटे जी तोड़ मेहनत करने से कहीं ज्यादा जरूरी यह है कि आप पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन के लिए कितना समय दे रहे हैं। ऐसे मामलों में एकाग्रता के साथ आसपास के वातावरण का भी काफी प्रभाव पड़ता है।

Latest News

More Articles Like This