Sunday, March 16, 2025

एनटीपीसी लारा में WR-II IRSM क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ……

Must Read

रायगढ़, एनटीपीसी लारा में WR -II IRSM क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज हर्षोल्लास के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज किया गया।

इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी के WR -II क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले स्टेशन कोरबा, सीपत, गाडरवारा, खरगोन, लारा एवं रायपुर की टीमों ने भाग ले रहे है। टूर्नामेंट की शुरुआत रवि शंकर, महाप्रबंधक परियोजना द्वारा ट्रॉफी अनावरण और खेल मशाल की प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर रवि शंकर एवं अर्चना शंकर द्वारा सभी खिलाडीयों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाया गया। टूर्नामेंट के पहला मुकाबला रायपुर राइडर एवं गाडरवारा वॉरियर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर रायपुर राइडर ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 बनाए और गाडरवारा वॉरियर्स के सामने जीत के लिए 124 रन का टारगेट दिया।इस टारगेट का पीछा करते हुए गाडरवारा ने 9 विकेट खोकर 124 रन बना कर 1 विकेट से मैच जीत लिया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए गाडरवारा के अमित कुमार को मैन आफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।

Latest News

एनटीपीसी लारा द्वारा कुमार गौरव की सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन….

रायगढ़, एनटीपीसी के दिवंगत कर्मचारी कुमार गौरव, उप महाप्रबंधक (कोल् डिस्पैच), एनटीपीसी करंदरी कोल् माइनिंग परियोजना जो की झारखंड...

More Articles Like This