Saturday, July 26, 2025

एनटीपीसी लारा में “प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोज़गार योजना” पर जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन…..

Must Read

लारा (रायगढ़): एनटीपीसी लारा ने श्रमिक कल्याण और श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय), बिलासपुर कार्यालय के सहयोग से आज एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया।
उक्त कार्यक्रम में विशाल आमटे, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय), बिलासपुर द्वारा “प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोज़गार योजना (PMVBRY)” की अवधारणा, उद्देश्य, पात्रता मानदंड और इससे मिलने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की। यह योजना, जिसे पूर्व में रोज़गार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI Scheme) के नाम से जाना जाता था, केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित एक प्रमुख योजना है. यह योजना औपचारिक रोजगार को प्रोत्साहित करने, नियोक्ताओं को प्रोत्साहन प्रदान कर नए रोजगार सृजन को बढ़ावा देने, युवाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाने, तथा विशेष रूप से निर्माण एवं विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार की स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।

कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मेसर्स बीएचईएल एवं एनटीपीसी लारा में कार्यरत विभिन्न ठेका एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सत्र के दौरान श्री आमटे द्वारा प्रतिभागियों के श्रम कानूनों से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया गया, जिससे उपस्थित ठेकेदारों और प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

Latest News

एनटीपीसी का बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM)से बालिका हो रही है सशक्त…..

रायगढ़,एनटीपीसी लारा द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) आस-पास के गांवों के युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और...

More Articles Like This