Thursday, May 1, 2025

एनटीपीसी लारा में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मजदूरों को किया गया सम्मानित,एनटीपीसी लारा के केंद्रीय कार्यशाला में हुआ भव्य आयोजन….

Must Read

लारा,अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 01 मई को एनटीपीसी लारा प्लांट परिसर में केंद्रीय कार्यशाला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी लारा द्वारा उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए उनके सहूलियत के लिए एनटीपीसी लारा प्लांट द्वारा उठाये गये कदम के बारे में बताया गया। अपनी वक्तव्य में कहा औद्योगिक क्रांति के बाद मजदूरों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाया गया है और सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक समावेशी समाज गठन के दिशा में हम सभी कार्य कर रहे है। श्री कुमार ने श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का आधार बताया और श्रमिकों की मेहनत व अनुशासन को विशेष रूप से रेखांकित किया।

इसके अतिरिक्त, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने भी एनटीपीसी द्वारा संगठित क्षेत्र में मजदूरों के लिए दिये जा रहे सभी सुविधा की जानकारी प्रदान की गई साथ ही अगर किसी को यह सभी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है तो तुरंत इसकी शिकायत करने के लिए भी आग्रह किया गया। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) रंजन कुमार द्वारा कार्य के दौरान स्वयं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कार्य करने की आग्रह किया गया। किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के विपरीत कार्य न करने के लिए सुझाव दिया गया।श्रमिक दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ श्रमिकों को शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फैज तैयब, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) विभाग, बड़ी संख्या में श्रमिकों की उपस्थिति रही।

Latest News

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 का शुभारम्भ ….

लारा, 14 अप्रेल को एनटीपीसी लारा रायगढ़ प्लांट के केऔसुब अग्निशमन केन्द्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया...

More Articles Like This