Wednesday, April 30, 2025

एनटीपीसी लारा ने यातायात पुलिस, रायगढ़ के सहयोग से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले हेलमेट वितरित किए….

Must Read

रायगढ़, एनटीपीसी लारा ने अपने सामुदायिक विकास/सीएसआर पहल के अंतर्गत 30 जनवरी 2025 को यातायात पुलिस विभाग, रायगढ़ के सहयोग से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पूरे देश में मनाए जा रहे 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर जिला प्रशासन, रायगढ़ के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें कार्तिकेय गोयल, आईएएस, जिला कलेक्टर रायगढ़, दिव्यांग पटेल, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, रायगढ़, आकाश शुक्ला, आईपीएस, एडिशनल एसपी, रायगढ़, प्रवीण तिवारी, एसडीएम, रायगढ़ के साथ-साथ यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के सदस्य उपस्थित थे। एनटीपीसी की ओर से आशुतोष सत्पथी महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), जाकिर खान (अपर महाप्रबंधक मानव संस्थान) और एनटीपीसी लारा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे‌।

रायगढ़ के जिला कलेक्टर, आईएएस कार्तिकेय गोयल ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनटीपीसी द्वारा की गई नेक पहल की सराहना की और उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और यात्रियों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक आईपीएस दिव्यांग पटेल ने हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर बल दिया।

आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सुरक्षा को बढ़ावा देने में एनटीपीसी के प्रयासों पर प्रकाश डाला और कहा कि एनटीपीसी अनूठी सड़क सुरक्षा पहल लाने में सबसे आगे रही है। उन्होंने यात्रियों से जिम्मेदार सुरक्षा व्यवहार अपनाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और जान बचाने के लिए सुरक्षा पहलों का समर्थन करने का आग्रह किया। पुसौर ब्लॉक और उसके आसपास के यात्रियों के बीच कुल 300 हेलमेट वितरित किए गए।

Latest News

एनटीपीसी लारा द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का रिकॉर्ड बिजली उत्पादन……

रायगढ़, एनटीपीसी लारा ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 90.24% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ)...

More Articles Like This