Wednesday, April 30, 2025

एनटीपीसी लारा ने जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विकास के लिए समझौता किया…..

Must Read

रायगढ़, 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विकास के लिए जिला कलेक्टर, जशपुर (छत्तीसगढ़) और एनटीपीसी लारा के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर रवि मित्तल, आईएएस, जिला कलेक्टर (जशपुर) और रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) एनटीपीसी लारा ने जाकिर खान, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। जिला कलेक्टर, जशपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विकास के लिए एनटीपीसी लारा की पहल की सराहना की।

इस समझौते के तहत एनटीपीसी लारा जशपुर जिले में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित अस्पताल के उन्नयन और विस्तार द्वारा उन्नत स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करने के लिए 35.53 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस उन्नयन कार्य के पूरा होने के बाद जशपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी लारा छत्तीसगढ़ का एक विकासशील बिजली सयंत्र है, जिसकी उत्पादन क्षमता 1600 मेगावाट है। यह स्टेशन द्वारा क्षमता वर्धन की दिशा में कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत 800 मेगावाट क्षमता के 02 और इकाइयों की स्थापना की जा रही है । यह स्टेशन छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्पादित बिजली का बड़ा भाग, यानि आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ को दिया जाता है और बाकी बचे बिजली को पश्चिमी भारतीय राज्यों को भेजा जाता है।

Latest News

एनटीपीसी लारा द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का रिकॉर्ड बिजली उत्पादन……

रायगढ़, एनटीपीसी लारा ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 90.24% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ)...

More Articles Like This