Tuesday, July 22, 2025

इम्मा बिलासपुर द्वारा एसईसीएल में हरित माईनिंग पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

Must Read

बिलासपुर, इम्मा (इंडियन माईन मैनेजर्स एसोसिएशन) बिलासपुर चैप्टर और एसईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में हरित-माइनिंग (हम) – 21 दिन अभिनव कार्यशाला का शुभारंभ 22 जनवरी को सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के करकमलों से हुआ।उसके उपरांत हरित – रथ सभी वांछित संसाधनों से लैश एसईसीएल के क्षेत्रों में संदेश संबहन और जमीनी स्तर पर सेंसेटाइज करनेवाले तथ्यों को समझाने व उनके प्रचार प्रसार के लिए सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा,निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल हिमांशु जैन, क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों, इम्मा बिलासपुर चैप्टर के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह,(महाप्रबंधक औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग)-विभागाध्यक्ष, इम्मा धनबाद से आर के शर्मा एवं सभी सहभागियों की उपस्थिति में झंडे दिखाकर रवाना हुआ।

अभियान के तहत एसईसीएल के 13 क्षेत्रों और तीन केंद्रीय यूनिट के सभी कार्यस्थलों पर पहुंचकर हम -21 दिन के मौलिक सोच को पहुंचाते हुए जमीनी स्तर पर कोयला के गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित जिम्मेदारी की जानकारी और अन्य उपायों का आख्यान का प्रचार करेगा। मस्तिष्क उद्वेलन से पर्यावरण हितैषी और कोयले की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले अपने चुनिंदा क्रियाकलापों के लगातार 21 दिनों के अभ्यास से आदतों में शुमार करने के उपरांत राष्ट्रीय उत्पादन उत्पादकता दिवस पर उत्पादकता शपथ लेते हुए सुस्थापित कार्यों द्वारा निर्धारित लक्ष्य सहज रूप से हासिल हो।

Latest News

“जीतने वाले कुछ अलग नहीं करते हैं, वे उन्हीं चीजों को अलग ढंग से करते हैं।” : श्री शिव खेरा,एसईसीएल में कोल इंडिया गोल्डन...

बिलासपुर, कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत 26 जून 2025...

More Articles Like This